कोरोना वायरस  के चैन को तोड़ने समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन जरुरी

520

धमतरी | कोविड-19 की विभीषिका से पूरे समाज में दहशत व्याप्त है |विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ रहा है | ऐसे मे शासन-प्रशासन के जिम्मेदार लोगो को कोराना प्रोटोकॉल को महामारी अधिनियम के अन्तर्गत सख्ती से लागू करने के लिए आगे आना चाहिए |

उक्त बाते नगर निगम के पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा है | उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस के तेजी से फैलते चैन को तोडने तथा संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए समाजिक संगठनों ,जनप्रतिनिधियों ,व्यापारिक संगठनों को आगे आकर समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए| इस क्षेत्र मे शहर के अनेक संगठनों ने प्रतिष्ठान को समय से पूर्व बंद करने का जो निर्णय लिया है वह स्वागतयोग्य है |अन्य व्यापरियों को भी कोरोना जैसे भंयकर संक्रमित बीमारी को रोकने के लिए जनहित, शहर हित, क्षेत्र हित में  आगे आकर कदम उठाना चाहिए।