कोरोना प्रोटोकॉल का पालन स्वप्रेरित होकर करें : रंजना साहू

548

धमतरी | वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव के चलते संक्रमितो की संख्या शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है| विधायक रंजना साहू ने कहा कि  कोविड-19 से संबंधित कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन अपने अंतरात्मा की आवाज से स्वस्फूर्त स्वयं करें और दूसरों को करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद प्रेषित   करते हुए कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक कदम आगे बढ़कर कोरोनावायरस के संक्रमण से समाज को बचाने के लिए अपने प्रतिष्ठानों को समय से पूर्व बंद कर अपने नैतिक दायित्व का  परिचय दिया है |जिनमें बिजली दुकान ,फर्नीचर, कपडा व्यापारी ,रेडिमेड व्यवसायी प्रमुख रूप से शामिल है।

विधायक श्रीमती साहू ने शहर के सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह दो गज की दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें, नियमित रूप से अपने संस्थानों को सेनेटराइज करवाएं, गुणवत्ता युक्त सारे सामानों की बिक्री करें, साथ ही कोविड-19 से संबंधित जन जागरूकता लाने हेतु अपनी सम्यक भागीदारी का निर्वहन संचार माध्यमों सहित अन्य गतिविधियों से आम जनता के बीच करें |  जागरूकता ही महामारी के बचाव का एकमात्र  उपाय है। इसके लिए समाज के सभी व्यक्तियों को योजनाबद्ध सुव्यवस्थित भागीदारी सुनिश्चित  करना होगा | प्रत्येक वर्ग की सहभागिता के बगैर कोरोनावायरस के विरुद्ध लड़ाई को जन आंदोलन नहीं बनाया जा सकता।