कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर विधायक रंजना ने जताई चिंता, शासन-प्रशासन को  लिखा पत्र

492

धमतरी| कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रंजना डिपेंद्र साहू निरंतर पत्र व दूरभाष के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए आगाह कर रही है कि क्षेत्र के विशेषकर नगरीय सीमा में कोविड 19 का दुष्प्रभाव चरम सीमा पर है| अनेक लोग मौत के गले में समा चुके हैं| कईयों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं|  कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो अत्यंत चिंताजनक है। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने 3 सितम्बर कलेक्टर को पत्र लिखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल के मापदंड मास्क लगाना, सैनिटाइजर तथा 2 गज की दूरी का सख्ती से पालन करवाने की बात कही।

5 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र व ईमेल के माध्यम से धमतरी  में बढ़ते कोरोना  की जानकारी देते हुए नये कोविड-19 अस्पताल शुरू करने, ईलाज हेतु बेड की संख्या बढ़ाने, आरटी किट की संख्या बढ़ाने सहित जिला अस्पताल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड-19 टेस्टिंग शुरू करने की बात कही। कोविड-19 से भर्ती मरीजों को अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ-साथ कोविड-19 से मृत्यु होने पर शव को सम्मानजनक रूप से कोरोना संक्रमित की आत्मदाह की समुचित व्यवस्था, उक्त बीमारी के उपचार हेतु दवाई की पर्याप्त व्यवस्था, भर्ती मरीज की भोजन व्यवस्था एवं रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाले दवाई की व्यवस्था की जाये, साथ ही कोरोना संक्रमित परिवार के लिए खाद्य पदार्थ की उचित व्यवस्था करने की बात कही।