कोरोना के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ठोस कदम उठाएं : हरमीत सिंह होरा

492

धमतरी | शहर में कोरोना बीमारी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है | इससे चिंतित नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण धमतरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बढ़ रहा है उसे दृष्टिगत रखते हुए इसके नियंत्रण हेतु ठोस कदम उठाना चाहिए ।

आम नागरिकों एवं व्यापारी भाइयो की भी इस सम्बंध में अगर आपसी सहमति बनती है तो स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन किया जाना उचित प्रतीत होता है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस संबंध में निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हेतु स्थानीय स्तर पर कलेक्टरों को यह जिम्मेदारी सौंपीं है। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार दुर्ग, राजनांदगांव बेमेतरा, मुंगेली, कवर्धा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन की कार्यवाही की जा रही है उसी प्रकार धमतरी में भी स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार लॉकडाउन किया जाना चाहिए । कोरोना महामारी को रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां जैसे मास्क की अनिवार्यता, सैनिटाइजिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग  सहित ICMR की गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए  ताकि शहरवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके ।