कोरोना अपडेट : शहर में सोमवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज

490

धमतरी।शहर में सोमवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए ।सुबह से एम्स से जारी हुई है लिस्ट में दो लोगों की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक रत्नाबांधा रोड स्थित संत लहरी नगर क्षेत्र की महिला है ।दूसरा किर्गिस्तान से लौटा छात्र है । सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला प्राइमरी कॉन्टेक्ट मे थी जिसका सैंपल भेजा गया था ।।दूसरा किर्गिस्तान से लौटा छात्र है जो अभी क्वॉरेंटाइन में है । डॉ विजय फुलमाली ने बताया कि महिला को एम्स भेजने की तैयारी की जा रही है ।वहीं छात्र को कोविड अस्पताल धमतरी में रखा जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि संत लहरी नगर पहले से ही कंटेनमेंट है फिर भी आज पुलिस पार्टी भेज दी गई है ।छात्र क्वॉरेंटाइन में है सीधे उसको अस्पताल भेजा जाएगा।