कृष्ण के किरदार में हिमांशी ने वार्डवासियों का मन मोहा

528

 बच्चों ने दही लूट का कार्यक्रम  भी रखा

धमतरी | लाँकडाउन के चलते कृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चे भगवान श्री कृष्ण जन्म की खुशियां और झाकी समेत दही लूट जैसे नृत्य कर विभिन्न रोचक कार्यक्रम नहीं कर पाए फिर भी बच्चे जन्माष्टमी पर्व पर व्रत पूजा और राधा कृष्ण बनकर घर मे खुशियां मनाई | इसी तरफ पोस्ट आफिस वार्ड मे छोटे छोटे बच्चों ने  दही लूट कार्यक्रम रखा गया था| भगवान श्री कृष्ण के किरदार मे हिमांशी रजक ने वार्ड वासियों का मन मोह लिया जिसमें उनके किरदार की प्रशंसा की गई |