कुरुद में युकाईयों ने गरीब परिवारों को छत्ता वितरण कर मनाया स्थापना दिवस

592

कुरूद. कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस का 60 वां स्थापना दिवस गरीब देवार समुदाय के परिवारों को छत्ता वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस भवन में झंडा वंदन कर युवा कांग्रेस संगठन की सशक्त भागीदारी और जनसेवा के लिये शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कुरुद युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रतसाहू ने कहा कि युवाओं के सबसे बड़े संगठन भारतीय युवा कांग्रेस का स्थापना दिनांक 9 अगस्त क्रांति दिवस के दिन हुआ था। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा केंद्र के मोदी सरकार के ख़िलाफ़ बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर एक अभियान की शुरुआत की जा रही है। मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड नौकरियों देने का वादा किया था लेकिन केंद्र सरकार ने अपने 6 साल में करोड़ों नौकरियां छीन ली है इस समय देश के युवाओं की एक ही मांग है रोजगार दो जिस से बढ़ती बेरोजगारी से बेखबर केंद्र सरकार को जगाया जा सके। छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल जी की सरकार ने कोरोना जैसी महामारी के बावजूद बेरोजगारी की दर जो की तत्कालीन रमन सरकार में 14 % थी वह भूपेश बघेल जी सरकार में 9 % हो गई जो की हमारी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के साथ केंद्र सरकार की नाकामी को आम जनता तक पहंचाने की बात कही।

नगर पंचायत सभापति पार्षद व ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष डुमेश साहू ने कहा कि युवा कांग्रेस एक संगठित ,जनसेवा के प्रति समर्पित, कांग्रेसी विचार धारा को आगे करते हुये हर वर्ग के लिए काम करने वाली शक्ति है। युवा कांग्रेस हमेशा से ही युवाओं और सभी वर्गों के साथ मिलकर कार्य करते हुए जनसेवा के प्रति समर्पित रहने वाली संगठन का नाम है, मुझे गर्व है कि मैं युवा कांग्रेस का अंग हूँ।

इस अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के सभापति मनीष साहू, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद देवव्रत साहू, ब्लाक युका अध्यक्ष एवं सभापति डूमेश साहू, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, रामचंद्र रतलानी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष केशव साहू, संकरी उपसरपंच जीवधन साहू, विधानसभा सचिव उमेश साहू, उत्तम साहू, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष केशव साहू, भीषम साहू, तुकेश साहू ,यक्ष साहू, ऐश्वर्य साहू, योगेश साहू, नेतराम साहू, तुलसी विश्वकर्मा, युवराज साहू, जितेन्द्र साहू, विद्यासागर साहू, तुलसी साहू, दानेश्वर साहू सहित अनेक युकाईयां उपस्थित थे।