काम निबटाकर घर लौट रहा युवक मवेशी से टकराया

502

घायलवस्था में अस्पताल में भर्ती

नगरी | नगर के बजरंग चौक के पास एक मोटर सायकल चालक युवक मवेशी से टकरा   गया । हादसे में घायल युवक को  शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती  कराया गया  है। नगरी के वार्ड क्रमांक 12 के युवक देवा कंचन पिता जयचंद कंचन वाहन चालक है । अपना काम निपटाने के बाद मोटर सायकिल से अपने घर लौट रहा था | बजरंग चौक के निकट वह मवेशी से टकरा गया ।आसपास के लोगो ने घायल युवक को अस्पताल पहुचाया जहां उनका इलाज जारी है।