कांग्रेस को मजबूत करने छह सरपंचों ने थामा कांग्रेस का हाथ

532

कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रवेश कराया 

नगरी|  सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के जन्मदिवस के अवसर पर सिहावा विधानसभा के 6 सरपंचों  ग्रामपंचायत बनबगोद मिनेश कुमार ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत बाजार कुर्रीडीह धुरसिंग नागवंशी, सरपंच ग्राम पंचायत सियादेही हेमलता नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत झुरातराई देवकी नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत मेचका विमला ध्रुवा,सरपंच ग्राम पंचायत करही राधिका कुंजाम ने  कांग्रेस सरकार की कार्ययोजना  से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया |  विधायक  डॉ. लक्ष्मी ध्रुव  ने सभी  को कांग्रेसी गमछा पहनाकर कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश किया | सभी ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत करही की सरपंच राधिका कुंजाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार ने लगातार जनहितैषी फैसले लिए | किसानों का कर्जा माफ,बिजली  बिल हाफ एवं धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये किया गया यह सभी योजना जनता से जुड़ी हुई थी जिससे प्रभावित होकर मैंने  कांग्रेस पार्टी मे प्रवेश किया।


ग्राम पंचायत झुरातराई की सरपंच देवकी नेताम ने कहा कि ग्राम झुरातराई के आश्रित ग्राम कोटरवाही मे स्थित नरहरा धाम के विकास हेतु ग्रामीणों ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव से  मांगे रखी थी जिसे  विधायक ने पूरा करते  हुए  कोटरवाही से नरहरा धाम तक पहुंच मार्ग ,नरहरा धाम मे सोलर स्ट्रीट लाइट,पेयजल व्यवस्था, झरने मे सुरक्षा रेलिंग जैसे कामों की स्वीकृति दिलाई |  नरहरा धाम मे पर्यटन विकसित होगा एवं स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा | नवीन प्राथमिक शाला मगोद की भी स्वीकृति डॉ. ध्रुव ने दिलाई जिससे प्रभावित होकर मैने कांग्रेस पार्टी में आज प्रवेश किया। ग्राम पंचायत मेचका की सरपंच ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नरवा,गरुवा,घुरवा,बारी एवं गोधन न्याय योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी| सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने ग्राम मेचका की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुवे नवीन प्राथमिक शाला भवन की स्वीकृति प्रदान की जो कि वर्षो से जर्जर स्थिति मे था | डॉ. ध्रुव की कार्यशैली एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की कार्ययोजना से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस प्रवेश किया है ।