“मेरा बूथ सबसे मजबूत” को लेकर भाजपा की बैठक हुई
नगरी | सिहावा विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शिवराज शाह के नेतृत्व में शक्तिकेन्द्र डोंगरडुला में मण्डल की बैठक रखी गई। जिसमें प्रत्येक बूथ की मजबूती के लिये बूथ पालकों की नियक्ति की गई ।”मेरा बूथ सबसे मजबूत” नारे को चरितार्थ करने में दिशा निर्देश किया गया। पिंकी शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जितनी घोषणा की थी। उसमें सभी किसानों का कर्ज माफ नही किया। बाकी कार्य शून्य है।कांग्रेस सरकार पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी है यहां तक सड़को की मरम्मत नही करा पा रही है ।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दीनेश्वरी नेताम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, पूर्व जिला महामंत्री नागेन्द्र शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष मोहन नाहटा, महामंत्री रामगोपाल साहू, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, मन्नू यादव, रेणुका ध्रुव, महेश साहू, दयाराम नेताम, बीरबल पद्माकर, कार्तिक विश्वकर्मा, हिम्मन सूर्यवंशी, पंचम कश्यप, भानेन्द्र विश्वकर्मा, कुलेश्वर सेन, उदयराम साहू, देवेंद्र राजपूत, कुंदन ध्रुव, श्यामलाल साहू, टेकराय साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।