कलेक्टर ने दानदाता डाॅ. खण्डेलवाल को आभार पत्र भेंट किया

413

धमतरी । कोरोना  वायरस कोविड-19 के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लॉक डाउन प्रभावी है, जिसके चलते जिले में निवासरत निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवनयापन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे निर्धन परिवारों का सहयोग करने के उद्देश्य से नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. रमेश खण्डेलवाल के द्वारा पीपीई किट खरीदने के लिए एक लाख रूपए दान दिया। आज अपराह्न कलेक्टर श्री रजत बंसल से डाॅ. खण्डेलवाल सहित नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने सौजन्य भेंट कर सकारात्मक चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने डाॅ.

खण्डेलवाल को धन्यवाद संदेश युक्त आभार-पत्र दिया। इसमें उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य में सहयोग के लिए लिए दानदाता के तौर पर जो पहल की गई है, वह अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.के. तुर्रे, श्रम पदाधिकारी श्री अजय हेमंत देशमुख सहित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित थे।