कलेक्टर ने जिला जेल में किया नवीन बैरक का शुभारम्भ

568
विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर बंदियों से चर्चा कर हालचाल भी पूछा

धमतरी| कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने  स्थानीय बठेना वार्ड में स्थित जिला जेल में दो नवनिर्मित बैरक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों से रू-ब-रू होकर उनका हालचाल पूछा, साथ ही जेल परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जेल परिसर में नवीन मद योजना से तैयार की गई बैरक क्रमांक-8 एवं 9 का शुभारम्भ फीता काटकर किया तथा बैरकों में घूमकर निरीक्षण भी किया।

उक्त नवनिर्मित बैरकों का निर्माण एक करोड़ नौ लाख 44 हजार रूपए की लागत से किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर ने जेल में कैदियों से भेंट करके उनका हालचाल जाना। तत्पश्चात् जेल परिसर में बनाए गए पाकशाला, डिस्पेंसरी, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष, निगरानी कक्ष, जेल अधीक्षक कार्यालय, स्थापना सह वारण्ट शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जेल की चारदीवारी के ऊपरी हिस्से में फेंसिंग तार से घेरा कराने के निर्देश दिए, इस पर जेल अधीक्षक एवं डिप्टी कलेक्टर श्री एचएल गायकवाड़ ने बताया कि इसके लिए नौ लाख रूपए का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है, जिसके लिए डीएमएफ मद से राशि स्वीकृत किए जाने के संबंध में प्रकियाधीन है। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक सहित जेल स्टाफ उपस्थित थे।