कलेक्टर-एसपी ने सम्हाली सुरक्षा की कमान, मकई चौक से फ्लैग मार्च

463

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

सदर बाजार में लोगो ने की पुष्प वर्षा

धमतरी। कोरोना संक्रमण को लेकर जहां सब लॉक डाउन है वहीं शहर के कुछ भीतरी हिस्सो से यह खबरें भी आ रही है कि मोहल्ले में लोग झुंड बना कर बैठे हुए हैं। पुलिस इन खबरों को एहतियात के तौर पर लेकर शहर के वार्डों का लगातार फेरा लगा रही है। रविवार की शाम कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बीपी राजभानु, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी,अपर कलेक्टर दिलीप,अग्रवाल,एडिशनल

एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गाड़ी व बाइक के माध्यम से शहर के में निकला। वार्डो में झुंड लगाकर बैठे लोगों को घर जाने हिदायत दी गई, साथ ही कोरोना से लड़ने सहयोग की अपील करते हुये अपने साथ सबकी सुरक्षा करने अपील की गई। कलेक्टर रजत बंसल ने ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी को एहतियात बरतनी चाहिये, नियमो का पालन किया जाना जरूरी है। नियमो को नजरअंदाज करने से न सिर्फ कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि कोरोना से संक्रमित होने का भी खतरा है, इसलिए घरों में सुरक्षित रहे।