कन्टेनमेंट जोन की शराब दुकानें बंद रहेंगी, नगरपालिक निगम की शेष दुकानों के समय में आंशिक संशोधन

418

धमतरी | धमतरी शहर के बठेनापारा वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की पुष्टि के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट जोन में संचालित शराब दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नगरपालिक निगम क्षेत्रांतर्गत संचालित अन्य शराब दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आदेश जारी कर उक्त दुकानों को अब सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिक निगम धमतरी क्षेत्रांतर्गत संचालित देशी शराब दुकान धमतरी मेन, दानीटोला, नहरनाका तथा हटकेशर में सुबह आठ से शाम चार बजे तक खुलेंगी। इसी तरह विदेशी शराब दुकान धमतरी मेन और दानीटोला भी उक्त समय में संचालित की जाएंगी। पूर्व में ये दुकानें शाम छह बजे तक संचालित की जा रही थीं, जिसके समय में परिवर्तन किया गया है।