कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन में हो रही पुलिस की तगड़ी पहरेदारी

608

धमतरी. कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा एहतियात बरता जा रहा है.शहर के पांच वार्ड बठेना , सरदार वल्ल भाई पटेल, औद्योगिक वार्ड सुन्दर गंज वार्ड व  नवागांव वार्ड पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित थे, बुधवार को इसका दायरा बढ़ाते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के आधे से अधिक हिस्से को शामिल कर लिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से

शांति कॉलोनी चौक के आसपास की दुकानों को बंद कराया गया है.कंटेनमेंट एरिया में पुलिस का पहरा लगाया गया है स्टापर आदि लगाकर और भी पुख्ता इंतजाम करते हुये, एरिये को सील कर दिया गया है.इसके साथ ही बफर जोन भानपुरी में भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है भानपुरी निवासी ने बताया की गाव में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है साथ ही पुलिस ने भी मोर्चा संभाला हुआ है किसी भी प्रकार के बाहरी लोगो के आने जाने में पाबन्दी है साथ ही गाव की दुकाने एवं अन्य गतिविधिया पूर्णत बंद है |

इस संबध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया की गाव में पूरी  तरह से पुलिस की चाक चोबंद व्यवस्था है  आमदी से भानपुरी जाने ,तरसिवा से भानपुरी, और धमतरी से सीधे भानपुरी पहुच मार्ग पर भी बेरीकेट्स लगा कर गाव से बाहर आवाजाही पर पाबन्दी लगी हुई है पुलिस समय समय पर गस्त कर लोगो को अनावश्यक बाहर ना निकलने और  घर पर ही रहने की अपील कर रही है गाव में सबेरे १२ बजे तक कृषि कार्यो की छूट दी गई है |