कई IAS अफसरों के तबादले, अलरमेलमंगई को फाइनेंस सिकरेट्री का एडिश्नल चार्ज

221
ramu rohra dhamtari

रायपुर । राज्य सरकार ने आज IAS अफसरों के विभागों में भी बड़ा बदलाव किया है। अलरमंगई डी को फाइनेंस सिकरेट्री का एडिश्नल चार्ज दिया गया है, वहीं वहीं उन्हें उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग से रिलीव कर दिया गया है। वो नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव बनी रहेंगी। उमेश अग्रवाल को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ ऊर्जा विभाग के सचिव की भी जिम्मेदारी दी गयी है। धनंजय देवांगन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है, साथ ही उन्हें टेक्निकल एजुकेशन का एडिश्नल चार्ज दिया गयाहै।