ओपन स्कूल परीक्षा के लिए जिले में नौ केन्द्र बनाए गए, फाॅर्म वेबसाइट पर उपलब्ध

873

धमतरी | छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य/अवसर परीक्षा 2021 की विवरणिका एवं परीक्षा आवेदन फाॅर्म अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुख्य परीक्षा-2020-21 में जो विद्यार्थी शामिल होना चाहते हैं, वे संबंधित अध्ययन केन्द्र से परीक्षा आवेदन फाॅर्म 5 जनवरी 2021 तक प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिले में ओपन परीक्षा के लिए नौ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें डाॅ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर धमतरी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाठागांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भखारा, श्रृंगी ऋषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी,, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकरेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड शामिल हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि वर्ष 2019-20 की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी एवं आरटीडीके परीक्षार्थी वर्ष 2020-21 की मुख्य परीक्षा मे शामिल होंगे, उन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फार्म राज्य ओपन स्कूल रायपुर की वेबसाइट www.sos.cg.nic.in/CGSOS.CO.IN पर अपलोड किया गया है, जिसे छात्र डाउनलोड कर तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ फाॅर्म भरकर अध्ययनकेन्द्र में 5 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।