ऑनलाइन टैलेंट शो में शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा 

722

धमतरी | शिक्षक दिवस पर लायनेस क्लब धमतरी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट शिक्षक सम्मान के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन ज्योति शांडिल्य द्वारा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन टैलेंट शो का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के शिक्षको ने अपना टैलेंट दिखाया | साहित्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती धनवती श्रीवास सेवानिवृत्त शिक्षिका धमतरी गर्ल्स स्कूल, कविता अंत करो आतंक का, में द्वितीय स्थान मंजुषा साहू ग्राम भोथली, कविता पढ़ई तुम्हार द्वार , में गणेशप्रसाद साहू, कविता कॅरोना वायरस ,सुचिता साहू रायपुर पर्यावरण संरक्षण, गौतम साहू भनपुरी कविता किसान अन्नदाता तृतीय स्थान शालिनी चितलांगिया राजनांदगांव कविता महिला सशक्तिकरण ,रूमा बेनर्जी कविताआदर्श शिक्षक ,ज्योत्स्ना मिश्रा पैराग्राफ राइटिंग में अपना स्थान बनाया|

रंगोली में प्रथम संगीता दीक्षित , पूजा दीवान ,द्वितीय नम्रता मुले ,तृतीय स्थान चैताली चक्रवर्ती व अल्पना दुबे रही | आर्ट एंड क्राफ्ट में मीनाक्षी गोड़े, स्टूमेंट्स प्रतियोगिता में देविका दीवान एवं डांस प्रतियोगिता में प्रथम शीलू गाँगुली, द्वितीय अनुपमा गग्रेड, तृतीय सीमा रजक व स्वीटी सोनी ,शीलू पटनायक रही | संगीत प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी वर्मा, द्वितीय ममता खालसा, तृतीय अंजुलता पाटकर, गुरशिन कौर अजमानी, अविनाश कुमार, लक्ष्मी नारायण, हितांजली साहू ,एम. सैसुधा,रश्मिन कौर अजमानी रही| अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने शिक्षको को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी | सचिव जानकी गुप्ता ने कहा कि साधारण शिक्षक सिर्फ बोलता है, अच्छा शिक्षक समझाता है, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक व्यावहारिक ज्ञान देता है लेकिन महान शिक्षक अपने आचरण से प्रेरणा देता है| वरिष्ठ शिक्षक सुरजीत नवदीप व सुभाषिनी विश्वास व निर्णायक मंडल वीरेंद्र साहू प्राचार्या कृष्ण संगीत विद्यालय, महक कोटवानी अध्यक्ष जे.सी.आई वामांजली ,जानकी गुप्ता का सम्मान डी. चे.पर्सन ज्योति शांडिल्य द्वारा किया गया ।