ऑनलाइन चुनाव ब्राह्मण महिला मंच की अध्यक्ष प्रभा देवेन्द्र मिश्रा चुनी गई

638

धमतरी | सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच धमतरी की कार्यकरणी के तीन वर्ष पूर्ण होने के पश्चात पुनः पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया विदित है कि इस कठिन समय वैश्विक महामारी को देखते हुये सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष ललित मिश्रा जी के आवाहन पर पहली बार ब्राह्मण समाज ने निर्णय लिया कि समाज के पदाधिकारियों का चयन ऑनलाइन प्रक्रिया से किया

जाये जिसके अंतर्गत महिलाओं द्वारा मंच के वाट्सअप ग्रुप में ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें सर्वसम्मति से धमतरी महिला मंच की अध्यक्ष- प्रभा देवेन्द्र मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष- ममता मिश्रा,उपाध्यक्ष-अर्चना पाण्डेय,सीमा चौबे,महासचिव-बरखा दिप शर्मा,संगठन सचिव-वंदना दीवान,सचिव-साक्षी शर्मा,सह सचिव पूजा मिश्रा,कोषाध्यक्ष-नीलम शुक्ला,प्रवक्ता-रोशनी मिश्रा,मंजु शर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी-प्रार्थना चतुर्वेदी, निक्की दुबे,आयुषी पाण्डेय,मीडिया प्रभारी-प्राची शर्मा,शिखा मिश्रा,अर्पणा शर्मा,प्रचार सचिव-प्रतिमा दीवान,गौरी शर्मा पदाधिकारी चुनी गईं चुनाव प्रक्रिया पुर्ण होने पश्चात भगवान परशुराम चौक में पुजा अर्चना कर प्रथम बैठक पूर्ण रूप से सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुऐ आहूत की गई जहां नवाध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा जी ने सभी से मिलकर आगे समाज के लिये रचनात्मक कार्य करते हुये समाज को नई दिशा और नई क्रांति देने की बात कही सभी पदाधिकारियों ने एकस्वर में समाज को

नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने और महिलाशक्ति को आगे लाने प्रयासरत रहने की बात कही वही संरक्षक-श्रीमती अर्चना चौबे,हेमलता शर्मा,शुशीला तिवारी,आशा श्रोती,अंजली दुबे एवं प्रमुख सलाहकार-सुहासिनी शर्मा,वंदना तिवारी,नम्रता पाठक एवं हीना मिश्रा को नियुक्त किया गया बैठक में मुख्यरूप से विक्रांत शर्मा,पीयुष पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,श्रीकांत तिवारी,रत्नेश मिश्रा,हरीश शर्मा,अनिल पाण्डेय उपस्थित थे सर्व ब्राह्मण समाज ने सभी नवचयनित पदाधिकारियो को बधाई दी…