एसपी बीपी राजभानु ने ली क्राईम मिटिंग

337

नगरी | जिले के पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानु ने दुगली थाना में क्राईम मिटिंग ली |उन्होंने नगरी सबडिवीजन थाना क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारियों को अपराध विवेचना. रोकथाम व नसक्ल गतिविधि तथा थाना सुरक्षा संबंधित उचित दिशा निर्देश दिये |

मीटिंग के दौरान नगरी एसडीओपी नीतीश ठाकुर के साथ सबडिवीजन के थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर, दुगली थाना प्रभारी विनय पम्मार नगरी थाना प्रभारी, विपिन लकड़ा थाना प्रभारी सिहावा, रामनरेश सिंह सेंमर थाना प्रभारी मेचका, नोहर सिंह मंडावी थाना प्रभारी बोरई मौजूद रहे।