एसडीएम ने प्रकरणों का निबटारा समय-सीमा में करने राजस्व निरीक्षकों व पटवारियों को दिए निर्देश 

424

धमतरी | राजस्व अनुविभाग धमतरी के तहत तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर  दिलीप अग्रवाल ने राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में अपर कलेक्टर ने सीमांकन, त्रुटि सुधार, भुइयां में प्रविष्टि, फसल कटाई प्रयोग एवं एंट्री, नामांतरण प्रतिवेदन, बंटवारा प्रतिवेदन, अन्य न्यायालीन प्रतिवेदन, परिवर्तित लगान वसूली, गिरदावरी, धान पंजीयन, भुइयां से संबंधित कार्यों के तहत आनलाइन नामांतरण पटवारी हल्कावार आंकड़े एवं प्रगति रिपोर्ट, नक्शा बटांकन, आधार प्रविष्टि, डिजिटल हस्ताक्षर, विलोपन व संकलन कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा अन्य राजस्व प्रकरणों के संबंध में हल्कावार समीक्षा की गई। एसडीएम धमतरी मनीष मिश्रा ने प्रकरणों का निबटारा नियत समय-सीमा में करने राजस्व निरीक्षकों व पटवारियों को निर्देशित किया।