एनएसयूआई ने वृद्धाश्रम में मनाई राजीव की जयंती,  फल-बिस्किट बांटे 

524

धमतरी । देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.राजीव गाँधी के जयंती को एनएसयूआई ने वृद्धो के मध्य मनाया । कार्यकर्ताओ ने  वृद्धजनों का हाल चाल जाना ततपश्चात सभी वृद्धजनों को फल,बिस्किट व आवश्यक सामग्री बांटी गई ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज महावर, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चन्द्राकर , पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिलेश देवान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,राहुल बख्तानी, तोमेश साहू,तेजप्रताप साहू,शुभम साहू, विजेंदर रामटेके, जय श्रीवास्तव, ऋषभ यादव,विनय गंगबेर, आर्यन बघेल, नोमेश सिन्हा,यसवंत साहू,ऋषि साहू,टेकराम साहू,योगेंद्र साहू,पंकज साहू,तुसार साहू,पुष्पेंद्र साहू,पूरन सोनी एवं कार्यकर्ता उपस्थित  थे  ।