एंबुलेंस का दुरुपयोग : दूसरे जिले के व्यक्तियों को लाने के लिए अपराध कायम

509

राजेश रायचुरा

धमतरी । कोरोना वायरस (Covid-19) वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहा है, जिसके संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लॉकडाउन के दौरान सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहदी नाकेबंदी पॉइंट, फिक्स पॉइंट में व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है।

इसी दरमियान सूचना मिली कि दो एंबुलेंस धमतरी से राजनांदगांव जाने के लिए निकल रहे हैं जो आर्थिक लाभ के उद्देश्य से अपने एंबुलेंस में मरीज लाने के बहाने अन्यत्र जिले से व्यक्तियों को लाकर शासन व प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं ।उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग स्टाफ स्टेट बैंक के पास रत्नाबांधा रोड धमतरी में घेराबंदी कर दोनों एंबुलेंस आने पर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में वाहन चालक द्वारा मरीज लेने राजनांदगांव जाने बताया किंतु कड़ाई से पूछताछ करने, मरीज का नाम-पता व दस्तावेज की मांग करने पर दोनों एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि राजनांदगांव से कुछ लोगों को लेने जा रहे हैं जो एंबुलेंस क्रमांक CG 10 FA 4449 का चालक विकास मानिकपुरी एवं एंबुलेंस क्रमांक CG 04 HB 9648 वसीमुद्दीन कुछावा के द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लाकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए मानव जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा व संकट कारित करना पाए जाने पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 173/20 धारा 188, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी विकास मानिकपुरी पिता स्वर्गीय द्वारिका उम्र 21 वर्ष निवासी बरारी थाना रूद्री जिला धमतरी एवं वसीमुद्दीन कुछावा पिता मोइनुद्दीन उम्र 29 वर्ष निवासी रिसाईपारा धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।