नगरी| बेलरगाँव मे साधकों द्वारा ऋषि पंचमी श्रद्धाभक्ति के साथ मनाई गई ।इस अवसर पर भगवन शिव शंकर भोलेनाथ, हनुमानजी के साथ साथ नाग नागिन व अन्य देवी देवताओं के चित्र बनकर पूजा अर्चना की गई | जंगल से लाई गई जडी बूटी तथा कुदरू करेला लाई और नारियल का प्रसाद बांटा गया |मुख्य रूप से फागू राम साहू, टीकम साहू, राधेश्याम साहू ,बलीराम देवागंन, सनतान साहू, चुन्नू लाल साहू ,धिरपाल साहू, सुरेश कोर्राम, नारद साहू, गाडाराय साहू, उमेद मराकाम, गिरवर यादव, राज साहू, नरेंद्र साहू, महगू कोर्राम, पवन कुजाम ,विमल साहू, केवल साहू,भंवर लाल साहू ,धंनजय,कलेशवर, गणेश साहू, यशवंत निर्मलकर ,नीलकमल ,बलराम भारती उपस्थित थे।