धमतरी | जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू ने शासन एवं प्रशासन से मांग की है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उत्तर पुस्तिका आदि खरीदने में उनकी जेब ढीली हो रही है। इसके बाद भी उत्तर पुस्तिका को डाक से भेजने में उन्हें आर्थिक रूप से परेशानी होगी। श्रीमती साहू ने सरकार से मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए कॉलेज में या अन्य स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे छात्र आर्थिक रूप से परेशान न हो|