इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर से धान खरीदी की शुरूआत करें भूपेश सरकार: कविन्द्र जैन

234
ramu rohra dhamtari

धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस के नेता न तो किसान का, मजदूर का और न ही महिलाओं का सम्मान करते हैं परंतु वे देश के एक खास परिवार का सम्मान करने के मामले में एकदम पक्के हैं। श्री जैन ने छग की कांग्रेस सरकार को मशविरा देते हुये कहा कि यदि कांग्रेस छग के किसानों के साथ न्याय करना चाहती है तो 31 अक्टूबर को कांग्रेस की बड़ी नेता स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है | उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर छग में धान खरीदी का कार्य सरकार को प्रारंभ करना चाहिये। इसके अलावा 19 नवंबर को श्रीमती गांधी की जन्मजयंती भी है |उस दिन भूपेश सरकार को अपने वादे के मुताबिक 2 वर्ष का पिछला बकाया बोनस देकर किसानों के साथ एक और न्याय करना चाहिये। कविन्द्र जैन ने कहा कि यदि भूपेश सरकार अपने नेता को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहती है तो उसे ये 2 कार्य अवश्य करना चाहिये।