इंडेन गैस परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया, किया गया पौधारोपण

483

धमतरी | धमतरी  गैस इंडेन एजेंसी में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया इसमें साफ सफाई पर जोर देने का अलावा सावधानी बरतने पर भी जोड़ दिया गया मास्क सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर हाथों की स्वच्छता और पर्यावरण पर भी प्रकाश डाला गया इसके पश्चात परिसर में पौधारोपण

किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट इनरव्हील क्लब श्रीमती जागृति दोशी,केतन दोशी, मोहन अग्रवाल, सलिल  श्रीवास्तव, तारा चंद गोयल, महेश महावर, ममता अग्रवाल, रश्मि श्रीवास्तव, पायल अग्रवाल, प्रयास अग्रवाल, समीक्षा,तनिश  उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि धमतरी गैस द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पौधारोपण का कार्य किया जाता रहा है साथ ही गैस एजेंसी में शासन के निर्देशों का पालन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है इस एजेंसी के संचालक मोहन अग्रवाल व प्रियेश  अग्रवाल समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा ही जुड़े रहे हैं |