आश्रय स्थल में दिया आश्रय ,चेहरों में झलकी खुशी

522
धमतरी | रात्रि में निगम आयुक्त,उपायुक्त एवं एन यू एल एम के नोडल अधिकारी ने भ्रमण किया भ्रमण में रोड किनारे , चौक  चौराहों में,सोए हुए व्यक्तियों को बताया की बस स्टैंड परिसर में निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थल है  और उनकी  निशुल्क ठहरने एवं सोने की व्यवस्था की गई।

निगम क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा बस स्टैंड परिसर में शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल संचालित है। दिनांक 13.2.020 को रात्रि 9:00 से बजे 1.00 बजे तक आयुक्त श्री आशीष टिकरिहा, उपायुक्त श्री पंकज के शर्मा, एन यू एल एम के नोडल अधिकारी श्री रवि सिन्हा,मिशन मैनेजर श्री विमल साहू,एवं श्री ओम प्रकाश शर्मा द्वारा भ्रमण कर सड़क किनारे,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड एवं चौक चौराहों में,सोए हुए व्यक्तियों(1) काशीराम गोड़ (बस स्टैंड),(2) नवेंद्र ठाकुर ( पुरानी कृषि मंडी), (३)गिरधारी महार (रेलवे स्टेशन) को आश्रय स्थल में निशुल्क ठहरने एवं सोने की व्यवस्था की गई।


बस स्टैंड परिसर में संचालित आश्रय स्थल में शहरी बेघरों के लिए निशुल्क ठहरने एवं सोने की समुचित व्यवस्था है। वहीं उक्त आश्रय स्थल में मुसाफिरों के लिए भी रियायती दरों पर ठहरने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है।

राजेश रायचुरा 

9425505222