आलमारी से सोने-चांदी के जेवर पार,  पुलिस जांच में जुटी 

232

धमतरी। ग्राम रावणगुड़ा में किसी चोर ने आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर की चोरी कर ली है| इस घटना की रिपोर्ट अर्जुनी थाना में दर्ज कराई गई है| पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है |रावनगुडा निवासी घनाराम साहू ने अर्जुनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका संयुक्त परिवार है। बेटा बहू अलग कमरे में रहते है | दहेज में  मिले आलमारी में अपनी शादी के सोने चांदी के जेवर एवं कीमती सामान रखे थे। आलमारी की चाबी बहू के पास ही रहती थी | कहीं बाहर जाने पर रूम में ताला लगाकर खिडकी के पर्दे के पीछे चाबी को रखते थे। बहू डिलीवरी के लिए 30 सितंबर को बठेना अस्पताल मे भर्ती हुई| डिलीवरी के बाद 2 अक्टूबर को घर वापस आयी। शाम करीबन 4 बजे बहू रितु साहू अपने आलमारी से सोने का टाप्स निकालते समय देखा कि आलमारी में रखे  सोने चांदी के जेवर, गले के सोने का हार 1 नग, 1जोडी आयरिन, 1जोडी सोने का टाप्स, 1 जोडी झुमकी सोने क , 1जोडी चांदी की पैरपट्टी, 9 जोडी चांदी बिछिया, 1जोडी चांदी का करधन, 5 नग चांदी का चाबी गुच्छा एवं नगदी रकम 3000रूपये जुमला कीमती  65000रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। घनाराम साहू की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अज्ञात के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है।