आमापारा वार्ड में पार्षद विजय मोटवानी द्वारा आज वितरित किया जायेगा 300 नग साबुन, मास्क ,सेनेटाइजर,

499

आशीष मिन्नी \राजेश रायचुरा

धमतरी | कल से भगवान् झूलेलाल जंयती के अवसर पर वार्ड के 150 गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को प्रदान करेंगे राशन सामग्री,एक माह के बिजली बिल का भी करेंगे भुगतान

एक ओर जंहा देश दुनिया में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है लोगो में दहशत का माहौल बन रहा है .देश लॉक डाउन होने के कारण गरीब तबके के लोगो के सामने गंभीर आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है.ऐसे में रोजाना जीवनयापन की आवश्यक वस्तुए प्राप्त कर पाने में दिक्कत आ रही है ऐसे में एक सार्थक पहल करते हुए मानवता का परिचय आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी ने दिया है. श्री मोटवानी द्वारा आज आमापारा वार्ड में 300 नग साबुन मास्क सेनेटाईजर का वितरण किया जा रहा है.ताकि वार्डवासियो को कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके.इस दौरान किसी प्रकार की कोई भीड़ जमा नहीं जाएगी बाकायदा वार्ड पार्षद व् उनके सहयोगियों द्वारा घर घर जा कर उक्त सुरक्षा सामग्रियों का वितरण किया जायेगा. इसके पश्चात् कल से सिंधी समाज के

इष्ट देव भगवन झुलेलाल जी के जयंती के शुभ अवसर पर पार्षद विजय मोटवानी द्वारा आमापारा वार्ड के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लगभग 150 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण 31 मार्च लॉक डाउन तक किया जायेगा.राशन के तहत चावल आटा दो प्रकार की सब्जी दूध फ्रूट का वितरण किया जायेगा .इसके पश्चात् गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वार्ड के परिवारों का एक माह के बिजली बिल का भुगतान भी पार्षद विजय मोटवानी द्वारा किया जायेगा.उक्त राहत कार्यो की जानकारी वार्डवासियों को होने पर वार्ड के लोगो में संतुष्टि व् ख़ुशी का भाव नजर आ रहा है .इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा करने पर कुछ वार्ड वासियो ने बताया की पार्षद की यह पहल काफी सराहनीय है इससे वार्डवासियों में संकट की इस घडी में विश्वास मजबूत हो रहा है .इस प्रयास से वार्ड के कई गरीब तबके के लोगो की रोज की आवश्यक वस्तुए प्राप्त करने की चिंता समाप्त हो गयी है इसलिए लोग पार्षद को इस प्रयास व् मानवता के लिए साधुवाद दे रहे है. इस सराहनीय पहल पर हाईवे चैनल से चर्चा करते हुए पार्षद विजय मोटवानी ने कहा की उनके इष्ट देव भगवान झुलेलाल से प्रेरणा लेकर वार्ड वासियो की मदद का एक छोटा का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है.ताकि कोरोना के चलते ऐसे गरीब परिवार जिनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्प्पन हो रहा उन्हें थोड़ी राहत दी सके .उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है की मुख्यमंत्री ने कोरोना के फैलाव को रोकने 31 मार्च तक लॉक डाउन का फैसला लिया है उसका सभी पालन करे.कोरोना से जंग जीतने सामूहिक प्रयास जागरूकता और संयम दिखाना होगा .सभी अपनी सेहत व् स्वच्छता का विशेष ख्याल रखे.और कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल स्वास्थ्य की जाँच कराये.और यदि लॉक डाउन के दौरान आमापारा वार्ड के निवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो या मदद की आवश्यकता हो तो वे उनके मोबाइल न. 9827188546 पर संपर्क कर सकते हैं . वे सदैव उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.|