आबकारी विभाग की दबिश,:24 लीटर महुआ शराब बरामद :438 किग्रा महुआ लाहन नष्ट

487

सलोनी-सिंगपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की दबिश, अवैध शराब और महुआ लहान जब्त
धमतरी  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लॉक डाउन की अवधि में मदिरा दुकानों को बंद रखने हेतु आदेशित किया गया है। शुष्क अवधि में सलोनी-कुकरेल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत के आधार पर आज आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी। मगरलोड विकासखंड के ग्राम सिंगपुर जंगल के पास 24 लीटर महुआ शराब

बरामद कर 438 किग्रा महुआ लाहन नष्ट किया गया। इसी प्रकार ग्राम सलोनी में कमार डेरा के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 28 लीटर महुआ शराब बरामद कर 220 किग्रा महुआ लाहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1)(च) के तहत प्रकरण पंजीबद्घ करते हुए दोनों अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।