मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित
धमतरी | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उन्होंने आदिवासी समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को इस विशेष दिन की बधाई दी और आदिवासी इलाक़ों के विकास को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता और संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री ने आदिवासियों को राज्य की रीढ़ बताते हुए प्राचीन आदिवासी परम्पराओं और संस्कृति को सहेजते हुए उन्हें
पुनर्जीवित कर विकास के नए सोपानों से रू ब रू करने व उनके वास्तविक अधिकारों से जोड़ने की मंशा जाहिर की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती नेल्सन, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी सहित आश्रम छात्रावास के सात प्रतिभावान छात्र उपस्थित रहे।