आकाश गोलछा बने जैन युवा संघ के प्रदेश महामंत्री सुमीत जैन और रोहित जैन को दी गयी प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी

689

राजेश रायचुरा /आशीष मिन्नी 

छत्तीसगढ़ सकल जैन समाज ने विभिन्न पन्थो मे बटे युवाओ को संगठित करने के उददेश्य से छत्तीसगढ़ जैन युवा संघ का गठन किया,जिसमे अधिवक्ता प्रवीण जैन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया,प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार हेतू सभी जिलो से कुछ सक्रिय युवाओ के नाम क्षेत्रीय समाजो से मंगाए गये थे,धमतरी से आकाश गोलछा सहित दो और नाम भेजे गये,जिसे प्रदेश संघ ने स्वीकार करते हुए क्रमश: आकाश गोलछा को प्रदेश महामंत्री और सुमीत जैन और रोहित जैन को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई।
ज्ञात हो आकाश गोलछा विनय मित्र मंडल रायपुर सहित धमतरी मे विभिन्न संस्थाओ मे सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है।


युवा संघ के संस्थापक सदस्यों विजय चोपडा,महेंद्र कोचर,कमल भंसाली,और अतुल गोधा ने ही समाज को संगठित करने हेतू युवा संघ का शंखनाद किया और आज उनके प्रयासो से प्रवीण जैन की अगुवाई मे कार्यकारिणी तैयार हुई।
बहरहाल धमतरी संघ मे अपार हर्ष है,तीनो ही पदाधिकारियों को निरंतर बधाईया मिल रही है,।
बधाई देने वालो मे विजय गोलछा,अशोक राखेचा,संतोष पारख,नेमीचंद छाजेड़,प्रकाश पारख,राजू बच्छावत,संतोष कांकरिया,नरेंद्र गोलछा,दीपक जैन,अनिल बैद,ललित पारख ,संजय दुग्गड,पूनम गोलछा,रानु डागा,आशीष मिन्नी,संजय छाजेड़,अभय बरडिया,दिनेश लोढ़ा,पिन्टू डागा,प्रदीप चोपडा,संजय लोढ़ा,वीरेंद्र गोलछा,संजय सन्ख्लेचा,भूपेश लुनिया,संकेत बरडिया,धनराज लुनिया,अमित जैन,ललित घिया,आकाश कटारिया,विपुल राकेचा,रुपेश बरडिया,राहुल पारख,सहित समाज जन शामिल है