आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत को लेकर लॉज में लिखा जा रहा था सट्टा, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सभी  दूसरे जिले के

261

धमतरी | नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लॉज के कमरे में आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपए का दांव लगाकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे  चार  आरोपी को  कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है | पुलिस अधीक्षक  बीपी  राजभानु  के निर्देश पर पर थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त टीम गठित कर  यह  कार्यवाही  की गई | मुखबिर के  माध्यम से  सूचना  मिली  कि नया बस स्टैंड के पीछे ओरियो लॉज में  सट्टा चल रहा है | पुलिस ने दबिश देकर लाज के कमरे में 4 व्यक्ति टीवी और अपने मोबाइल के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच में टीम  की  हार-जीत पर रुपये पैसों का दांव लगाकर कॉपी में सट्टा-पट्टी लिख रहे थे | पुलिस ने  सभी  को  रंगे हाथ पकडा| उसके  कब्जे से 8 नग मोबाइल,  लिखी गई  सट्टा-पट्टी, 1 नग एलईडी टीवी रिमोट सहित एवं नगदी रकम 57700/- रुपए  जप्त किया गया है। आरोपियों  के  खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत  कार्यवाही की  गई | गिरफ्तार आरोपियों के नाम  अजय कलवानी पिता नंदलाल कलवानी उम्र 27 वर्ष साकिन सिंधी कैंप तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर, दिलीप नानवानी पिता रमेश नानवानी उम्र 32 वर्ष साकिन वीआईपी सिटी सड्डू रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर, तरुण नानवानी पिता रमेश नानवानी उम्र 27 वर्ष साकिन वीआईपी सिटी सड्डू रायपुर थाना विधानसभा जिला रायपुर, जैकी कलवानी पिता हरीश कलवानी उम्र 27 वर्ष साकिन सिंधी कैंप तिल्दा थाना नेवरा जिला रायपुर शामिल  है |

इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने  मुखबिर कि सूचना पर अंकों के आधार पर रुपए पैसे के हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा जुआ खिलाते हुए मंगल भवन मराठा पारा धमतरी के पास  रामकुमार वरियानी पिता स्वर्गीय धर्मदास वरियानी उम्र 45 वर्ष साकिन मराठा पारा धमतरी को रंगे हाथ पकड़कर उसके कब्जे से नगदी रकम एवं हजारों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद  की  गई  है |इस प्रकार पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।