धमतरी | ग्राम पोटियाडीह में खुलेआम सुबह शाम बिक रही अवैध शराब और गांजा- सट्टा के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण अब लामबंद हो गए हैं | जनपद सदस्य, सरपंच, पंच व ग्राम विकास समिति ने कलेक्टर और एसपी को आवेदन पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है| कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है|
ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव पोटियाडीह में अवैध रूप से शराब, गांजा, सट्टे का कारोबार चल रहा है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है | बच्चे, बूढ़े लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं| ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अर्जुनी थाने में की गई | उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई | एसपी बीपी राजभानु ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है|