अवैध रेत खनन पर रोक लगाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग 

414

कुरूद| गाड़ाडीह, मंदरौद,परखन्दा, जोरातराई, मेघा, सिरसिदा, नारी, कुंडेल,परेवाडीह, कुल्हाड़ी, हथबन्द, दमकाडीह, मोहरेंगा रेत खदान से  हाइवा, डम्पर और अन्य वाहनों के माध्यम से खुलेआम रेत का अवैध रूप से उत्खनन जारी है। जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का आलम है । जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है जिस पर रोक लगाने की मांग की गई |कुरूद अधिवक्ता व जनसमस्या निवारण केंद्र कुरुद प्रमुख रमेश पांडेय और जिला उपाध्यक्ष भरत नहर, पूर्व नगर पंचायत भखारा अध्यक्ष विनोद साहू, जिला प्रवक्ता आशीष शर्मा, रविन्द्र साहू खेमराज चंद्राकर, हितेंद्र केला, प्रदेश सचिव प्रकोष्ट केशव साहू, nsui अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, एल्डर मेन राजेश काण्डरा, नरेंद्र सोनवानी, नरेंद्र डीडी, सुबोध, झारमेश सिन्हा, टुकेश साहू  ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक व एस.डी.एम.कुरुद को ज्ञापन सौंपकर कहा  कि शासकीय भूमि में रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध डंप किया जा रहा है |अधिक कीमत के लिए लोगो की जान से सौदा शुरू हो गया है l 

जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू जब अवैध रेत का निरीक्षण करने पहुंचे तो  असामाजिक लोगो द्वारा उन्हें चोट पहुचाई गयी|  पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्य पर रोक लगाने आदेश जारी किया गया था,लेकिन वह भी स्थानीय स्तर पर पूरा होते नही दिखा। इसी तरह क्षेत्र के गांवों में आये दिन चोरी,लूटमार और अन्य अपराध भी लगातार हो रहे है जिस पर लगाम लगाने की अत्यंत आवश्यकता  है | उन्होंने  दोषी लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है |