अवैध रूप से रखे 35 क्विंटल 20 किलो महुआ को किया गया जप्त

479

 

थाना भखारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर एवं पचपेड़ी में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से रखे 35 क्विंटल 20 किलो महुआ को किया गया जप्त

कार्यपालिक दंडाधिकारी भखारा के नेतृत्व में थाना भखारा पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

धमतरी ।कोरोना वायरस जहां एक वैश्विक महामारी के रूप में अपने पैर पसार रहा है, वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में दिनांक 08 मार्च को थाना भखारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर एवं पचमढ़ी में अवैध रूप से महुआ रखे होने की सूचना मिलने पर थाना भखारा पुलिस, राजस्व विभाग एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही करने पर ग्राम रामपुर निवासी विनोद शर्मा के कब्जे से 53 बोरा महुआ एवं ग्राम पचपेड़ी निवासी बहुरराम साहू के कब्जे से 35 बोरा महुआ प्रत्येक बोरा में 40 किलो महुआ भरा हुआ, कुल वजनी 35 क्विंटल 20 किलोग्राम जुमला कीमती ₹211200 को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

इस कार्यवाही में  तहसीलदार भखारा श्री सोंनपीपरे ,आबकारी डी एस पी श्री यदु, उप निरी श्री वैभव मित्तल, थाना भखारा से निरीक्षक श्री कोमल नेताम एवं थाना भखारा पुलिस स्टॉफ़ की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा है।