अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देसी शराब बिक्री : रंगे हाथ पकडाया : थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

570

RAJESH RAICHURA

धमतरी | प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिश को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि महंत घासीदास वार्ड निवासी देव कुमार पात्रे अपने मकान में अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देसी मदिरा बिक्री करने हेतु रखा है इस सुचना के पच्यात थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  भावेश गौतम के नेतृत्व में  रेड कार्यवाही किया गया और आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीपी राजभानु के द्वारा होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध एवं असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि महंत घासीदास वार्ड निवासी देव कुमार पात्रे अपने मकान में अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देसी मदिरा बिक्री करने हेतु रखा है ।

 

उक्त सूचना की तस्दीकी एवं मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम के नेतृत्व में विधिवत रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी देव कुमार पात्रे के मकान के एक कमरे में लाल रंग के प्लास्टिक चावल बोरी में 08 पौवा गोल्डन गोवा व्हिस्की, 04 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की, 10 पौवा देसी मदिरा मसाला सील बंद प्रत्येक में 180ml शराब भरी हुई कुल 2160ml अंग्रेजी शराब एवं 1800ml देसी मदिरा मसाला जुमला कीमती 1820 रुपए को गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से जब्त कर आरोपी देव कुमार पात्रे पिता स्वर्गीय चिंताराम पात्रे उम्र 27 वर्ष निवासी महंत घासीदास वार्ड धमतरी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।