अर्जुनी थाना माडल थाने के रूप मे ले रहा आकार …. जाने क्या क्या हुए परिवर्तन

476

7 जून की शाम अर्जुनी थाने के लिए यादगार शाम हो गई जब पुलिस कप्तान बीपी राजभानू ने अर्जुनी थाने के परिसर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के शुभारंभ का फीता काटा इस मौके पर एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे,डीएसपी सारिका वैद,साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम, कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल, अर्जुनी थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन सहित अर्जुनी थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

धमतरी | अर्जुनी थाना  जिले का सबसे बड़ा थाना है  और लगभग सवा लाख की आबादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस थाने पर है | किसी समय मे इस थाने की जिम्मेदारी और भी बड़ी थी जब जिले के पूरे ग्रामीण क्षेत्र इस थाने के अंतर्गत आते थे जब से जिले के दो थाने रुद्री और अकलाडोंगरी वजूद मे आए तब से  64 गाँव अर्जुनी थाने के हिस्से मे आए उस समय से थाना पुराना है |  बेहतर रखरखाव के अभाव में थाना अस्त व्यस्त  हो चुका था लेकिन जब से अर्जुनी थाने  की बागडोर निरीक्षक उमेन्द्र टण्डन ने संभाली उसके पश्चात थाने की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, रिकॉर्ड को सुरक्षीत एवं व्यवस्थित करने लगातार कार्य किए और इनका ये प्रयास रंग लाया और ये थाना तेजी से मॉडल थाने के रुप में विकसित हो रहा है |

आज की स्थिति मे ये थाना देखते ही बनता है थाने के सामने किसी समय मे बरसात का पानी भर जाता था पर आज थाने के चारो तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण करा दिया गया वहा के हर पेड़ो पर  सुन्दर सुंदर आकृति बनाई गई है  जो बरबस ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती है। थाने के सामने के हिस्से को एक गार्डन का रूप दिया गया गया थाना परिसर व आसपास में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वहीं अपनी शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिए थाना पहुंचने वाले फरियादियों की बेहतर बैठक की व्यवस्था भी की गई है। थाने के कुछ भाग जर्जर हो चुके थे जिन्हें व्यवस्थित किया गया। पहले जहां पुराने रिकार्ड यहां वहां अव्यवस्थित रहते थे  लेकिन अब थाने के रिकार्ड रूम  में विगत 20 सालों के रिकार्ड को व्यवस्थित किया गया है जिन्हे वर्षवार व्यवस्थित कर सुरक्षीत किया गया है |

अर्जुनी के साथ ही अन्य थानो को हो रहा कायाकल्प- एसपी बीपी राजभानू
एक  चर्चा मे  एसपी बीपी राजभानू ने बताया कि  जिले के सभी थानों की दशा सुधारने का प्रयास किया जा रहा  है  इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी थानों का निरीक्षण किया। अर्जुनी थाने के निरीक्षण के दौरान थाना को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करने निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात थाने को बेहतर स्वरुप दिया गया है। उन्होने बताया कि अर्जुनी के अतिरिक्त कुरुद, सिटी कोतवाली, बोराई, बिरेझर, भखारा, नगरी थाने में भी कई कार्य हो चुके और हो रहे है। वहीं सिहावा में  नये थाना का निर्माण हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक महोदय  के मार्गदर्शन में हुआ थाने का कायाकल्प- टीआई उमेन्द्र टण्डन

थाना प्रभारी उमेन्द्र टण्डन ने बताया कि एसपी बीपी राजभानू ने थाने का निरक्षण किया  उनसे आवश्यक दिशा निर्देश मिले और  थाना के कायाकल्प का कार्य शुरु हुआ। इस दौरान समय-समय होने वाले कार्यो की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय लेते रहे और  मार्गदर्शन देते  रहे। श्री टण्डन ने बताया कि थाना के आसपास  चारो ओर नाली है ऐसे में बारिश के मौसम में थाना में पानी भरने की समस्या आती थी, जिससे परिसर अवस्थित हो जाता है, चारो तरफ बाउंड्री वाल का निर्माण करा दिया गया और  थाने  को व्यवस्थित करने का प्रयास शुरु हुआ, और महोदय के निर्देश पर धीरे धीरे थाना एक नए रूप मे उभर कर आया है ज्ञात हो कि श्री टण्डन पूर्व में भी अर्जुनी थाने में पदस्थ रह चुके है इस दौरान वे 13 अप्रैल 2017 से 17 अगस्त 2018 तक लगभग 16 महीने पदस्थ रहे। इसके पश्चात उन्हें पुन: 22 नवम्बर 2019 से अर्जुनी थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।