अयोध्या में ऐतिहासिक होगा दीपोत्सव, सरयू तट पर 5.51 लाख दीये जलेंगे

658

अयोध्या| अयोध्या में चौथे दीपोत्सव की तैयारी पूरे जोरों के साथ शुरू कर दी गई है. इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा. क्योंकि राम मंदिर विवाद पर फैसले और मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद ये पहला दीपोत्सव है. योगी सरकार दीपोत्सव बेहतर बनाने की तैयारी में है. इस बार साढे पांच लाख दीपक राम की पैड़ी के घाटों पर जलाए जाएंगे. पिछली बार 12 घाटों पर दीपक जलाए गये थे.

इस बार घाटों की संख्या 24 है. इस काम में दस हजार वॉलंटियर का इस्तेमाल किया जाएगा. राम जन्मभूमि में छोटी दीपावली के मौके पर राम लला की आरती मुख्यमंत्री उतारेंगे. उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में गोबर से बनाए गए दीपक जलाए जाएंगे. ये दीपक सरकारी गोशालाओं में तैयार किए जा रहे हैं.