अयोध्या गए महिला कारसेवकों का किया गया सम्मान

635

संकल्प से सिद्धि तक राममंदिर निर्माण अयोध्या धाम सन् 1990 और 1992 में अयोध्या गए महिला कारसेवकों का किया गया सम्मान।

धमतरी | धर्म के नगरी धमतरी के रामभक्तो के द्वारा 1990 एवं 1992 में अयोध्या राम मंदिर निर्माण हेतु आंदोलन मे शामिल कारसेवकों का सम्मान उनके निवास जाकर किया।
जिसमें धमतरी शहर के उर्मिला जयंत नाडेम, समारी बाई यादव,सुखतींन बाई, शांति यादव,का सम्मान किया गया। सम्मानित महिला कारसेवकों ने कहा कि हमारा सौभाग्य कि 5 अगस्त को राममंदिर का शिलान्यास जो हुआ है हम उनकी साक्षी बने। 500 साल के इतिहास मे लाखों लोगो ने राम मंदिर निर्माण हेतु आपनी प्राण की आहूति दी आज उनका सपना पूरा हो गया। इस अवसर पर कीर्तन मीनपाल,रिंकू सेन,नामदेव राय, आकाश पांडे,नितिन प्रजापति, अमित सोना,दानु साहू,मनीष टंडन आदि रामभक्त उपस्थित थे।