अब उबड़-खाबड़ रास्ते से मिलेगी मुक्ति, नवागाँव वार्ड में केबिनेट मंत्री ने विकास कार्य का शिलान्यास किया

496

धमतरी |नगर निगम नवागाँव वार्ड की प्रथम पार्षदहबीबुन्निसा ज़फर हाशमी अपने पार्षद कार्यकाल में नवागाँव वार्ड के विकास के साथ-साथ मुख्य मार्ग को डामरीकरण के प्रति हमेशा गंभीर रहते हुए लगातार संघर्षरत रहे | उनके सपनो को सार्थक करने पुत्र पार्षद अवैश हाशमी कार्यो को अंजाम तक पहुँचाने प्रयासरत है | मुख्य मार्ग की उबड़-खाबड़ दयनीय स्थिति से आने-जाने वाले और वार्डवासियो की तकलीफो से महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह आयुक्त आशीष टिकरिहा और लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर को अवगत कराया जिस पर कार्यवाही हुई और नवागाँव वार्ड के उमंग चौक में केबिनेट मंत्री कवासी लखमा एवं महापौर विजय देवांगन, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, धमतरी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर और पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी ने नवागाँव वार्ड के मुख्य मार्ग में डामरीकरण का शिलान्यास किया।

नवागाँव वार्ड का मुख्य मार्ग उबड़-खाबड़ है जिससे वार्डवासी परेशान थे | पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से रोड में डामरीकरण कार्य किया जाएगा जिसके लिए वार्डवासी ने प्रसन्नता जाहिर की |केबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने नवागाँव वार्ड पहुंचकर बीटी रोड का शिलान्यास किया | अब  मार्ग का कायाकल्प होगा और रोड में डामरीकरण होगा जिसके लिये वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री कवासी लखमा, महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त आशीष टिकरिहा,कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना एव नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर एवं पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी और नगर निगम का आभार व्यक्त किया।