
राजनांदगाव| राजनांदगांव में बीती रात एक युवक की हत्या से सनसनी फ़ैल गई है | कड़े कानून के बाद भी शहर में हत्या का मामला थम नही रहा है | अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। ज्ञात हो कि मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि राजा निकोसे और उसके साथियों ने गोल्डी मरकाम और प्रतीक ताम्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। बसंतपुर का रहने वाला गोल्डी मरकाम अपने कुछ दोस्तो के साथ गंज मंडी के पीछे बैठा हुआ था, कुछ युवक वहां पहुंचे और उनपर जानलेवा हमला कर फरार हो गये। घटना में गोल्डी और उसके दोस्तो को गंभीर चोटे आयी। आनन फानन में दोनो दोस्तो अस्पताल ले जाया गया, जहां गोल्डी को मृत घोषित कर दिया ।
घटना बीती रात 11:30 बजे की हैं। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | हत्या की खबर सुनते ही इलाके में आक्रोश फ़ैल गया और वहां खड़ी कार में तोड़फोड़ करने लगे। तोड़फोड़ की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची | पुलिस ने माहौल को शांत कराया | वार्ड में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है | बता दें कि तीन दिन पहले भी यहां दो लोगो की हत्या हुई थी। जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझाई ही थी कि कल देर रात फिर एक हत्या का मामला सामने आ गया है।