अन्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर अपने धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना सिंह सहित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ बैठकर खाई बोरे बासी

128

पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा मान.मुख्यमंत्री के मंशानुरूप इस परंपरा को कायम रखते हुए सभी थाना, चौकी,कैंपों में किया गया था बोरे बासी का आयोजन

छत्तीसगढ़ के संस्कृति और विरासत पर गर्व करते हुए श्रमिकों के सम्मान में किया गया था यह आयोजन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में धमतरी पुलिस ने बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया गया।

धमतरी| 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर सपत्निक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल ने धमतरी पुलिस ने पुलिस कम्पोजिट बिल्डिंग रूद्री में बोरे बासी भोजन का समारोह के रूप में आयोजन किया था।
यह जिले के सभी अनुभाग के थाना/ चौकी,कैंपों में भी बोरे बासी का आयोजन किया गया था।
जिसमें कैंप बहिगांव,बिरनासिल्ली, खल्लारी,मेचका,बोराई थानें सभी थानें/चौकी में बोरे बासी का आयोजन किया गया था।

सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने अनुभाग में श्री जी.सी.पति उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, नगरी अनुभाग में श्री मयंक रणसिंह एवं कुरूद अनुभाग में श्री अभिषेक केशरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा इस आयोजन में सम्मिलित होकर बोरे बासी भोजन को ग्रहण कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस किए।