अनिता ध्रुव ने किया कारसेवकों का सम्मान

611

नगरी | भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव जनसंघ सेवा मंच महिला शाखा के प्रदेश मंत्री ने कृष्ण जन्माष्टमी के  अवसर में ग्राम गेंदरा के रामजन्म भूमि आन्दोलन से जुड़े कारसेवकों का सम्मान किया। अनिता ध्रुव ने कारसेवक कोमल दास मानिकपुरी,,देवचन्द यादव,हिरेन्द्रा कुमार साहू,,सनत कुमार बिसेन,, वरूण कुमार नेताम को श्री रामचन्द्र की फोटो, साल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। रामजन्म भूमि आन्दोलन के कारसेवक   कोमल दास मानिकपुरी व देवचंद यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के आव्हान पर 2 दिसंबर 1992 को घर से निकल कर 6 दिसंबर को रामजन्म भूमि स्थल अयोध्या पहुंचे जहां पर बाबरी कुम्भज विध्वंस किया| उसके बाद वहां पर ग्यारह दिन तक कर्फ्यू जारी रहा | कारसेवकों ने बाल्मिकी मंदिर आश्रम में रूके रहें।


पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  ने रामजन्म में मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया तो हमारा सीना तनकर चौड़ा हो गया। इसी याद को ताजा करते हुए जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव ने हमें सम्मानित करके गौरव बढ़ाया है|