राजेश रायचुरा
धमतरी । आज पूरा देश कोरोना के संक्रमण रोग से लड़ रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने पूरी जनता से अपील की रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए 9 दिए जलाएं उसी कड़ी में आज धमतरी में भी लोगों ने उनके समर्थन में कोरोना की इस लड़ाई में अपने अपने घरों में 9 दिए जला कर अपना समर्थन दिया जैसे ही 9:00 बजे वैसे ही सारे घरों की लाइट ऑफ हो गई और लोगों ने अपने घरों के सामने छत पर एवं दरवाजे पर दीए जलाएं और अपना योगदान इस लड़ाई में दिया तथा प्रार्थना की कि जल्द ही यह संक्रमण हमारे देश से भाग जाए और भारत देश पूर्णता निरोगी एवं स्वस्थ हो।