
धमतरी | सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड 19 के संक्रमण को ध्यान में रख ’वर्चुअल योग मैराथन’ का आयोजन देश, प्रदेश सहित जिले में भी किया गया। इस अवसर पर आज कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने संस्था और घरों में वर्चुअल योग का प्रदर्शन किया। उप संचालक, समाज कल्याण द्वारा आयोजित योग प्रदर्शन में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, शवासन, वज्रासन/वीरासन, अर्ध उष्ट्रासन, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम तथा भ्रामरी इत्यादि का प्रदर्शन किया गया।