अंजलि ने भगवान कृष्ण की पेंटिंग बनाकर पूजा की

461

भोथली में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी गई 

धमतरी | ग्राम भोथली (बलियारा) मे लोगो ने बड़े ही धूमधाम से व हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मष्टमी  मनाई गई  | बच्चों को कृष्ण का रुप देकर गांव का भ्रमण  किया गया।  वही अंजली जोशी ने अपने घर पर ही भगवान श्री कृष्ण की  सुन्दर पेंटिंग बनाकर पूजा अर्चना की। इस दिन लोगों ने उपवास भी रखा और शाम को भगवान श्री कृष्ण  की पूजा के साथ उपवास तोड़ा |