सोरिद पुल के पास ब्रेकर में दो गाड़ियां टकराई ,चार घायल ,वार्डवासियों ने की ब्रेकर को हटाने की मांग

589

धमतरी | नेशनल हाईवे में सोरिद पुल के पास ब्रेकर में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई | इस घटना में 4 लोग घायल हो गए | घटना मंगलवार की है| पुरुर की ओर से छोटा हाथी सीजी 04 जेए  5308 धमतरी की ओर आ रहा था| सोरिद पुल के पास वाहन धीमा करने के लिए चालक कुलेश कुमार ग्राम कनेरी ने ब्रेक लगाया तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 19 बीजे 5793 के चालक खेमलाल महला ग्राम कच्चे भानुप्रतापपुर ने टक्कर मार दी जिससे छोटा हाथी में बैठे चार लोगों को चोटे आई हैं |

जिला अस्पताल में भर्ती बनियापारा वार्ड निवासी रुकमणी यादव 30 वर्ष पति आलोक यादव, समीक्षा यादव 12 वर्ष का इलाज जारी है |आलोक यादव और प्रतीक्षा यादव को भी चोट आई है | यह चारों लिफ्ट लेकर छोटा हाथी में धमतरी आ रहे थे  तभी यह  हादसा   हो गया | ज्ञात हो कि इस ब्रेकर को हटाने वार्डवासी कई बार आवेदन दे चुके हैं | वार्डवासियों का कहना है कि इस ब्रेकर की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं|