वार्डवासियों को उबड़-खाबड़ सड़कों से मिलेगी निजात, नवागांव वार्ड में सीसी रोड, बीटी रोड का निर्माण 

271

धमतरी |नवागांव वार्ड में गौरा चौरा से रामचरण साहू घर तक एवं बोधीराम साहू गली और रतन साहू गली में सीसी रोड का लोकार्पण महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, लोक निर्माण विभाग सभापति राजेश ठाकुर एवं नवागांव वार्ड के पार्षद एवं जल विभाग सभापति अवैश हाशमी, पार्षद संजय डागौर एवं नवागांव वार्ड की पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी द्वारा किया गया।  मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि पार्षद अवैश हाशमी वार्ड एवं नगर के प्रति समर्पित रहते है | वार्ड का विकास कराने एवं वार्ड की समस्याओं की जानकारी हमें देते रहते है इनकी सक्रियता का परिणाम है कि नवागांव वार्ड का निरंतर विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। पार्षद हाशमी एवं वार्डवासियों द्वारा रंगमंच विस्तार की मांग रखी गई जिस पर महापौर ने  महापौर निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की | मुक्तिधाम का मरम्मत कार्य भी जल्द करवाया जाएगा|

पार्षद हाशमी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  नवागांव वार्ड के 150-200 हितग्राहियों ने जो फॉर्म भरे है,  नगर निगम द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। राज्य एवं केन्द्र से आदेश आते ही इन लोगो का आवास भी जल्द बनाया जायेगा| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभापति अनुराग मसीह ने कहा कि पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी हमेशा  वार्ड के विकास के लिए सक्रिय रहे | झुग्गी झोपडीवासियों के घरों में  जाकर छत्तीसगढ़ शासन की योजना का लाभ दिलाते हुए उन्हें पट्टा दिलाया| अब इनका पक्का मकान बन जायेगा। जल विभाग सभापति अवैश हाशमी ने कहा कि साहू बस्ती का रोड खराब था| बारिश के समय में  पानी भर जाता था जिससे आने-जाने वालो को बहुत तकलीफ होती थी। यहाँ की पीड़ा को महापौर और सभापति ने गंभीरता से लिया और सीसी रोड निर्माण कराया गया | उबड- खाबड़ मार्ग की समस्या और आने जाने वालो की तकलीफों को  ध्यान में  रखते हुए नवागांव वार्ड के मुख्य मार्ग पर बीटी रोड का निर्माण किया जा रहा है |

वार्ड में उमंग चौक असलम भाटी घर से एफ.सी.आई. गोदाम सिहावा रोड तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य का शुभारम्भ पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी द्वारा किया गया। बी.टी. रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, लोक निर्माण विभाग सभापति राजेश ठाकुर जल विभाग सभापति अवैश हाशमी द्वारा किया गया। इसी तरह शहर के अन्य वार्डो में बीटी रोड का निर्माण कार्य होना है जिनमें  सुन्दरगंज वार्ड में उपाध्याय नर्सिंग होम से वैष्णव हास्पिटल तक बीटी रोड निर्माण, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में ट्रांसफार्मर से महालक्ष्मी से सोनी घर से गोयल एवं भट्टाचार्य घर से नानकानी घर तक बी. टी. रोड निर्माण, कोष्टापारा वार्ड में नंदी चौक से श्रीराम चौक तक बी. टी. रोड निर्माण, डॉ. भीमराव राव अम्बेडकर वार्ड में इन्द्रप्रस्थ कालोनी में बी. टी. रोड निर्माण, जोधपुर वार्ड में सिन्हा एजेंसी से बिसनाथ घर तक बी टी रोड निर्माण, स्वामी विवेकानंद वार्ड में तलूजा निवास से डॉ. महावर घर तक बी टी रोड निर्माण, सुभाष नगर वार्ड में तुलसी चौक से साहेब रेस्टोरेंट तक बी टी रोड निर्माण, स.व. भाई पटेल वार्ड में एन एच 30 जैनम हाईट्स तक बी टी रोड निर्माण कार्य किया जाना है जिसकी शुरुआत नवागांव वार्ड से शुरू की गई। मौके पर  प्रमुख रूप से महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, लोक निर्माण विभाग सभापति राजेश ठाकुर, नवागांव वार्ड के पार्षद एवं जल विभाग सभापति अवैश हाशमी, पार्षद संजय डागौर नवागांव वार्ड के पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा हाशमी, सैय्यद ज़फर हाशमी, इंजीनियर कमलेश ठाकुर, मनीष साहू, हाजी शकील अहमद गुड्डा, गीता मानिकपुरी, प्रीतराम यादव, अमरसिंग सलाम, हरीश साहू, लक्ष्मण साहू, संजू साहू, अयान हाशमी, शिव नवरंग, अबरार अली, संतोष साहू, लक्ष्मी टंडन, गीता साहू, मायाराम साहू एवं वार्डवासी उपस्थित थे।